लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भगवान राम के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
भुसावर। सहित ग्रामीण अंचल में रामनवमी राम जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक रविवार को मनाया गया वही कस्बा भुसावर में बरसों से चली आ रही परंपरा कौ निभाते हुए कोठी वाले हनुमान जी की कृपा एवं भक्त मंडल और जन सहयोग से राम भक्तों द्वारा बैंड बाजा के साथ आकषर्क, मनमोहक सजीव झांकिया के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। प्राचीन कोठी वाले हनुमान जी मंदिर की सेवक महेश चंद्र जती ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां सर्वप्रथम कोठी वाले हनुमान जी मंदिर को दुल्हन की तरह फूल माला से सजाते हुए विश्व शांति एवं मानव कल्याण की भावना को लेकर हवन यज्ञ में पंडित चेतराम शर्मा ने मंत्र उच्चारण के साथ भक्तों को आहुतियां प्रदान डलवाई गई। वही दोपहर 12:00 बजे भए प्रकट कृपाला दीन दयाला की चौपाइयों से राम जन्मोत्सव मनाते हुए महा आरती की गई। शाम 4:00 बजे शोभा यात्रा निकल गई जिसे पूर्व सांसद पंडित रामकिशन शर्मा, थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कोठी वाले हनुमान जी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कानूनगौ मोहल्ला, मुख्य बाजार, सपाट बस स्टैंड होते हुए पुन मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां कस्बा सहित ग्रामीण अंचल के लोगों ने जलपान, पुष्प वर्षा करते हुए एवं भगवान की आरती उतार कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में पुलिस व्यवस्था माकूल नजर आई।