— क्षेत्र के यात्रियों में खुशी, मिलेगी राहत
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। नागौर से जयपुर वाया रेनवाल के लिए नागौर बस डिपो ने एक रोडवेज बस शुरू की है। यह पहली बस सेवा है जो नागौर से जयपुर के मध्य रेनवाल होते हुए चलेगी। इससे यात्रियों में खुशी है कि उन्हें बड़ी राहत मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार ये बस नागौर से जायल, डीडवाना, कुचामन सिटी, चितावा, घाटवा, दांता, रेनवाल, जोबनेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। यह बस रोजाना दोपहर 2.30 बजे नागौर से रवाना होगी। इसके बाद जायल होते हुए 4.45 बजे डीडवाना, 5.45 बजे कुचामन सिटी, शाम 7.15 बजे दांता, रात 8 बजे रेनवाल पहुंचेगी। इसके बाद रात 9.45 बजे जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पहुंचेगी। यहां से सुबह 6 बजे फिर से रवाना होगी। जो सुबह 7.50 बजे रेनवाल और दोपहर एक बजे नागौर पहुंचेगी। इससे देर शाम को जयपुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।