नगर निगम की खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समारोह के साथ समापन

0
79
nagar nigam kabaddi sports
nagar nigam kabaddi sports
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

वार्ड 56 बनी कबड्डी की सिरमौर, मिला 1 लाख का नकद पुरस्कार

उपविजेता वार्ड 26 को 51 हजार का नकद पुरस्कार, खेल प्रेमियों से खचाखच भरा स्टेडियम

खेलो कबड्डी की तर्ज पर जिला प्रशासन भी पारंपरिक खेलों को देगा बढ़ावा – जिला कलक्टर

भीलवाड़ा (विनोद सेन)। नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा इंडियन बैंक के सहयोग से खेलेगा भीलवाड़ा – जीतेगा भीलवाड़ा थीम पर 3 फरवरी से 9 फरवरी तक 70 वार्डों के बीच स्थानीय चित्रकूट धाम के बास्केट बॉल स्टेडियम में आयोजित खेलो कबड्डी प्रतियोगिता के तहत आयोजित फाइनल मुकाबले में सांगानेर के वार्ड 56 ने हरनी क्षेत्र के वार्ड 26 को शिकस्त देकर विजेता का ताज अपने नाम किया।

विजेता वार्ड 56 को विजेता ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपए का पुरस्कार और उपविजेता वार्ड 26 को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही लीग मुकाबलों में पहुंचे वार्ड 2, 3, 4, 36, 55, 64 को 11 हजार का नकद पुरस्कार, वार्ड 56 से ही बेस्ट रेडर हिमांशु पाराशर एवं बेस्ट डिफेंडर सागर सामरिया को भी 11 हजार रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

आयोजन के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू थे। अध्यक्षता महापौर राकेश पाठक ने की। विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस भरत मीणा, महिमा, एडीएम ओमप्रकाश मेहरा, एसडीएम दिग्विजय सिंह, उपमहापौर रामनाथ योगी, इंडियन बैंक जोनल मैनेजर सुमन कुमार, ब्रांच मैनेजर किरण सामरिया, आयुक्त हेमाराम चौधरी रहे। वहीं पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व न्यास अध्यक्ष एल एन डाड, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया ने खिलाड़ियों का सेमीफाइनल मैचों में पहुंच उत्साहवर्धन किया।

मीडिया संयोजक अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में समारोह को संबोधित करते हुए नगर निगम को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन भी पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देगा। इससे भीलवाड़ा की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे आने के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। महापौर राकेश पाठक ने कहा कि खेलो कबड्डी प्रतियोगिता भीलवाड़ा के इतिहास का यादगार आयोजन बन गया है। भीलवाड़ा शहर के आमजन के हैप्पीनेस लेवल को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने यह सफल प्रयास किया है। संयोजक मुकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का मुकाबलों से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर निगम पार्षद, कर्मचारी गण, तकनीकी टीम सहित हजारों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

ये रहे सेमीफाइनल और फाइनल मैच के नतीजे

संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में करीबी मुकाबले में वार्ड 26 ने वार्ड 54 को 28 – 23 से हारकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल में वार्ड 56 ने वार्ड 4 को एकतरफा मुकाबले में 49 – 26 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद आयोजित फाइनल मैच में वार्ड 56 ने शुरू से ही वार्ड 26 पर बढ़त बनाए रखी और अंत में 43 – 19 के स्कोर के साथ विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here