लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सेमारी के विद्यानिकेतन में बसंत पंचमी सरस्वती जयन्ति महोत्सव एवम वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
सलुम्बर(बीएल जोशी)। जिले के सेमारी नगर में स्थित नाथूलाल भोरावत विद्यानिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसन्त पंचमी के अवसर पर सरस्वती जयन्ति एवम वार्षिकोत्सव का आयोजन सहकारिता मंत्री गौतमजी दक राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय प्रांगण में मनाया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता सलुम्बर विधायक शान्ता देवी मीणा ने की विशिष्ट अतिथि सेमारी प्रधान दुर्गाप्रसाद मीणा मुख्य वक्ता कालूलाल चौबीसा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चोबीसा,लक्ष्मीनारायण जोशी,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कलाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष डुंगरलाल पटेल,सेमारी सरपंच पार्वती देवी मीणा शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अम्बालाल खटीक थे।
आयोजन को लेकर विद्यालय प्रधानाचार्य अनिलराज जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनदंन किया तथा बताया कि बसंत पंचमी महोत्सव को लेकर विविध प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमो के साथ आयोजन को बड़ी धूमधाम से मनाया गया है, प्रातः 7 बजे विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ अनुष्ठान सम्पन्न किया गया जिसमे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ में स्कूली बालको एवम अभिभावकों ने आहुतियां देकर विश्व शांति की मंगल कामना की तथा सरस्वती मंदिर में पूजा आरती की गई।विद्याभारती संस्थान द्वारा संचालित विधालयो में शिक्षा के साथ बच्चो को संस्कारवान बनाया जाता है।विद्यालय के समस्त शिक्षक एवम शिक्षिकाओं की मेहनत से आयोजन को सफल रूप दिया गया है।पूरे विद्यालय में भव्य कार्यक्रम को लेकर बड़ा ही उत्साह एवम उमंग का माहौल है।
सुबह 10 बजे विद्यालय प्रांगण से 501 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई ,शोभायात्रा में भीलवाड़ा से महाकाल ग्रुप की ओर से भगवान महाकाल एवम हनुमान जी की विशेष एवम आकर्षक झांकी के दर्शन ग्रामीणों ने किए।डीजे साउंड पर भक्ति गीतों के चलते हजारों की संख्या में लोग थिररकते नजर आये वही भगवान श्री राम के जयकारों से नगर गुंजायमान रहा। साथ ही बच्चो में विद्यारम्भ संस्कार करवाया गया,तथा स्कूली बालक बालिकाओं ने मंच पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवम रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जहा ग्रामीणों ने विधालय के बच्चो में संस्कारों को लेकर बहुत ही सराहना की। कार्यक्रम में सेकड़ो की संख्या में नगरवासी सहित आसपास गांवो से लोगो की मौजूदगी रही,आयोजन की पूर्व संध्या पर विद्यालय परिसर में सुंदरकांड एवम भक्ति भजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वेलचंदजी कलाल,सचिव प्रदीपजी चौबीसा प्रधानाचार्य अनिलराज जोशी एवम विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा तैयारियां कर आयोजन को सफल बनाया गया।
कार्यक्रम के अंत मे भामाशाह डुंगरलाल,वालजी पटेल नारायणपुर द्वारा भोजन करवाया गया।
कार्यक्रम में सेमारी के सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण तथा समाजसेवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।सुरक्षा एवम शांति व्यवस्था को लेकर सेमारी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण परमार मय पुलिस टीम मौजूद रहे।