लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन सुखोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र सुथड़ा में जैन समाज द्वारा 23 अप्रैल को बड़ी धूमधाम के साथ भगवान का जन्म कल्याणक मनाया जाएगा अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराना ने बताया कि मुनीपुगव सुधा सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से सभी कार्यक्रम सानंद संपन्न किए जाएंगे । सुबह 7 बजे 108 स्वर्ण कलशो द्वारा ऋद्धि मंत्रों के माध्यम से भगवान का अभिषेक किया जाएगा उसके बाद शांति धारा की जाएगी उसके बाद साढ़े 7 बजे भक्तामर अनुष्ठान किया जाएगा जिसमें 48 दीप द्वारा भगवान का अनुष्ठान किया जाएगा ।जबकि साढ़े 10 बजे से वात्सल्य भोज का आयोजन किया जाएगा । प्रबंध समिति द्वारा सभी तैयारी कर पूर्ण कर ली गई है।कार्यक्रम में उनियारा, बनेठा, ककोड ,अलीगढ़, नगरफ़ोर्ट, सुथड़ा ,नैनवा, देइ ,टोंक, निवाई, जयपुर सहित दूरदराज क्षेत्र से लोग आकर भगवान का जन्म कल्याण दिवस मनाएंगे ।