Home international मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सिंगापुर एवं यूके के प्रतिनिधिमण्डल के लिए मुख्यमंत्री निवास पर रात्रिभोज आयोजित
– मंत्रिपरिषद् के सदस्य, सांसद एवं वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
जयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर यूनाइटेड किंगडम से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में पार्टनर कंट्री बनने के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के किले भी यूके के एडिनबर्ग और विंडसर किले के समान ही भव्यता के लिए प्रसिद्ध हैं। राजस्थान में प्रमुखता से पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पत्थर, गहने इत्यादि के निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रतिनिधिमण्डल की इस यात्रा से यूके और भारत एवं विशेषकर राजस्थान के बीच आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को अधिक मजबूती मिलेगी।
यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधिमण्डल में शेरोन हॉजेसन, शिवानी राजा, हलेना डॉलीमोर, कनिष्क नारायण, साहिल वेद हंसरानी, पुनीत गुप्ता, अतुल झांब, क्षितिज सिंघवी एवं गौरव चक्रवर्ती एवं उमर शामिल थे। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री  के.के. विश्नोई भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री निवास पर रात्रिभोज का हुआ आयोजन
सिंगापुर एवं यूनाइटेड किंगडम से राजस्थान दौरे पर आए प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर रात्रिभोज आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सिंगापुर के प्रतिनिधिमण्डल में डिजिटल विकास और सूचना मंत्रालय वरिष्ठ राज्य मंत्री जेनिल पुथुचेरी, प्रधानमंत्री कार्यालय से वरिष्ठ राज्यमंत्री डेसमंड टैन कोक मेंग, शिक्षा और जनशक्ति राज्य मंत्री गेन सियो हुआंग, शिक्षा और वित्त मंत्रालय से वरिष्ठ संसदीय सचिव शॉन हुआंग एवं संसद सदस्य जी याओ क्वान, राचेल ऑग एवं सक्तियादी सुपाट सहित अन्य सदस्य रात्रिभोज में शामिल हुए।
साथ ही, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  गजेन्द्र सिंह खींवसर, संसदीय कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, जल संसाधन मंत्री  सुरेश सिंह रावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  अविनाश गहलोत, नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  झाबर सिंह खर्रा, पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, सांसद  मदन राठौड, घनश्याम तिवाड़ी,  राव राजेन्द्र सिंह, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष  ओंकार सिंह लखावत, पूर्व मंत्री  अरूण चतुर्वेदी सहित विधायकगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version