मेपल एकेडमी छात्रों में व्यक्तिगत काउंसलिंग से आत्मविश्वास,अनुशासन और सकारात्मकता विकसित करेगी, निदेशक खीचड़ और जांगिड़ ने की नए बैचों की घोषणा

0
42
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

योगेश ऋषिका

सीकर । राजस्थान के प्रतिष्ठित नीट कोचिंग संस्थान मेपल एकेडमी, सीकर निदेशक बी.एल. खीचड़, प्रवीन जांगिड़ और संरक्षक रतन सिंह पिलानिया ने 11वीं, 12वीं फाउंडेशन और टारगेट बैचों के लिए 27 मार्च व 3 अप्रैल से नए बैचों की आधिकारिक घोषणा की है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मेपल एकेडमी छात्रों में व्यक्तिगत काउंसलिंग से आत्मविश्वास,अनुशासन और सकारात्मकता विकसित करेगी | संस्थान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सही दिशा, मजबूत नींव और सफलता की मानसिकता प्रदान करना है, जिससे वे नीट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
मेपल एकेडमी में हर बैच का साइज़ 90-100 विद्यार्थियों तक सीमित रखा गया है, ताकि प्रत्येक छात्र को व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिल सके और उसकी शंकाओं का समाधान किया जा सके। एनसीआरटी आधारित पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थी मूलभूत अवधारणाओं को गहराई से समझें और परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करें।
मेपल एकेडमी में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को ट्रैक करने और उसे बेहतर बनाने के लिए एआई-आधारित विश्लेषण का उपयोग किया जाता है। इस तकनीक की मदद से छात्रों की प्रगति का गहराई से विश्लेषण किया जाता है, जिससे शिक्षकों को यह समझने में सहायता मिलती है कि किस छात्र को किस विषय में अधिक मार्गदर्शन की आवश्यकता है। बॉटनी फैकल्टी, जितेन्द्र सिंह शेखावत और केमिस्ट्री फैकल्टी, रमेश चंद्र ने बताया कि हम ऑडियो-वीडियो सहायता से विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं, जिससे वे लंबे समय तक विषयों को याद रख पाते हैं और उनकी समझ अधिक स्पष्ट होती है। केमिस्ट्री विषय विद्यार्थियों को ऐप्लिकेशन और एनालिटिक्स तरीके से पढ़ाई जाती है, जिससे वे प्रश्नों को जल्दी हल कर पाते है |
फिजिक्स फैकल्टी जयबीर सिंह शेखावत और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री फैकल्टी विकास हर्षवाल ने बताया कि फिजिक्स को व्यावहारिक दृष्टिकोण और आसान तरीके से पढ़ाया जाता है, जिससे विद्यार्थियों को विषय में गहरी समझ विकसित करने में मदद मिलती है।
परीक्षा में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए मेपल एकेडमी ने एक अनुभवी और समर्पित फैकल्टी टीम तैयार की है, जो विद्यार्थियों को बेहतरीन मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में संस्थान की फैकल्टी टीम रमेश चंद्र, अशोक नेहरा, गणेश शर्मा, सुरेंद्र धायल, वीरेंद्र यादव, सोमेश सहित सभी फेकल्टी मेम्बर उपस्थित थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here