लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
वनाई गांव के मण्डका बावजी मंदिर पर देवधुन का आयोजन कई मंडलियों ने की शिरकत, मन्दिर पर लगा रहा तांता
राजसमन्द (गौतमशर्मा) जिले के वनाई गांव के मण्डका बाव जी मंदिर पर रविवार को जागरण के अवसर पर गांव में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना को लेकर 24 घंटे की अखंड देवधुन का आयोजन किया गया जिसमें वनाई, उपला सादड़ा,मादड़ी, सोनियाणा, घाटी सीमाल,साकरोदा, बिनोल आदि आसपास एवं दूर दराज की कई मंडलिया मंदिर परिसर पर पहुंची जहां पर बारी-बारी से देव धुन बोले समाजसेवी देवी लाल गुर्जर ने बताया कि सवेरे शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना के साथ देवधुन शुरू हुई वहीं पुजारी द्वारा बावजी को विशेष श्रंगार धराया गया देवधुन के चलते माहौल पूरी तरह धर्ममय हो गया वहीं भक्त जनों ने बावजी के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की दिनभर मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।