लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अवसर पर मौनी अमावस्या को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने पवित्र संगम में लगाई डुबकी, एक आम नागरिक की तरह श्रद्धालुओं के बीच केंद्रीय मंत्री ने किया पुण्य स्नान
अजमेर। (नितिन मेहरा) प्रयागराज (महाकुंभ), एकता, समता और समरसता के महासमागम महाकुंभ-2025 में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी बुधवार को श्रद्धालुओं के साथ मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर दिव्य ऊर्जा और आत्मिक शांति की अनुभूति की। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाकर उन्होंने राष्ट्र की उन्नति, भारतीय संस्कृति की अखंडता और संपूर्ण मानवता के कल्याण की प्रार्थना की।
आस्था और आध्यात्म का विराट संगम : इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, आस्था और आध्यात्म का विराट संगम है, जो विश्वभर को सनातन परंपराओं की महिमा से परिचित कराता है। केंद्रीय मंत्री ने एक आम श्रद्धालु की तरह संगम में स्नान कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की और महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई सुचारू व्यवस्थाओं की सराहना की।
योगी सरकार की व्यवस्थाएं बेहतरीन : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं के कारण यह महाकुंभ अब तक का सबसे व्यवस्थित और दिव्य आयोजन बन रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से स्वच्छता, अनुशासन और भारतीय संस्कृति की गरिमा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि महाकुंभ के इस महासंगम में प्रत्येक भारतीय को अपनी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए।