जन जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

0
63
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

आईए सब मिलकर जागरुकता बढ़ाएं, भ्रांतियां दूर करें, कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति छूट न जाए

सिरोही। कुष्ठ कोई अभिशाप नहीं, एक सामान्य जीवाणु जनित बीमारी है, जिसका आसान सा इलाज है। बस इतना सा देश की जनता समझ जाए तो सभी रोगी सामने आ जाएं। ऐसा होने पर बहुत जल्द इस रोग का उन्मूलन संभव है। इस अभियान की थीम, “आईए सब मिलकर जागरुकता बढ़ाएं, भ्रांतियां दूर करें, कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति छूट न जाए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता पखवाडा मनाया गया। इसके तहत आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के उद्वेश्य से गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य भवन से जन जागरूकता वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने स्वास्थ्य भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा दो मिनट मौन रखा गया। साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के उद्वेश्य से शपथ दिलाई।

डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. एस पी शर्मा ने बताया कि कुष्ठ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.01.2025 से 13.02.2025 तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, आशाओं द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जायेगा। इस दौरान संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों का सत्यापन करवाते हुए विशेषज्ञो की देखरेख में एमडीटी दवाईयों द्वारा उपचार तुरन्त प्रारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here