बीकानेर के मदान मार्केट में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से नौ लोगों की मौत हो गई कई लोग घायल हो गए
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बीकानेर । दर्दनाक हादसा बीकानेर के मदान मार्केट में हुआ है, सुबह 11:00 के लगभग सिलेंडर रिपलिंग करते समय ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते 8 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए, आसपास की कई दुकानें में भारी नुकसान हुआ है, रेस्क्यू जारी है।
ब्लास्ट को लोगों ने समझा मॉक ड्रिल
अचानक धमाक होने पर पहले तो लोगों ने समझा कि कहीं कहीं मॉक ड्रिल हो रही है है लेकिन जब रोने की आवाज़ सुनी तब लोग भाग कर गए, देखा तो एक दो मंजिला दुकान रह गई है ।
5 शव निकाले, कई लोग मलबे में दुबे
दुकानदारों ने बताया कि यहां ज्वेलरी का काम होता है और सभी दुकानदार बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर सोने चांदी का काम करते हैं । गैस सिलेंडर में रिपलिंग करते समय ही यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पांच लोगों के शव निकाल लिये है। लेकिन अभी भी चार-पांच लोगों के दबे हुए बताए जा रहे हैं ।
व्यापारियों को भारी नुकसान
व्यापारी ने बताया कि कई दुकानों को नुकसान हुआ है और अधिकांश दुकानों में सोने चांदी की ज्वेलरी बनाने का काम होता है, जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान हुआ है।