Home latest बताओ मोदी को!

बताओ मोदी को!

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बताओ मोदी को!”

हां, वही कहते हो ना —
बंदूक ताने, मासूमों के सीने छलनी करते वक्त,
जब तुम चीखते हो — “Tell Modi!”
जैसे कोई चेतावनी हो,
जैसे भारत डर जाएगा,
जैसे कोई अबला रोते-रोते घुटनों पर गिर जाएगी।

लेकिन इस बार,
वो औरत नहीं डरी —
उसने आँसू पोंछे, आँसू को तेज़ बना लिया
और कह डाला — “I Told Modi!”

फिर मिसाइलें आईं,
गूंजा बदला,
और तुम्हारी गुफाएँ, मदरसे, और ट्रेनिंग कैंप —
सब राख में बदल गए।

अब तुम बैठे हो —
अपने ही मरे साथियों के ढेर पर
सिर पकड़े हुए,
और सोच रहे हो —
“काश, मोदी को बताने से पहले सोचा होता!”

संदेश स्पष्ट है:
अब भारत चुप नहीं बैठता,
अब माताओं के आँसू तलवार बन चुके हैं,
अब हर “Tell Modi” का जवाब
“I Told Modi” में बदल चुका है।

क्योंकि अब भारत सहन नहीं करता — वह सटीक वार करता है।

ले.हेमराज तिवारी वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version