लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
लोसल (सीकर)। वार्ड नंबर 1 में बनाई जा रही डामर सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को बंद करवाया।
वार्ड वासियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क दूसरे दिन ही जगह-जगह उखड़ गई। उन्होंने इस संबंध में वार्ड पार्षद व नगर पालिका उपाध्यक्ष रामनिवास बाजिया को अवगत कराया। बाजिया ने मौके पर जाकर ठेकेदार को सूचना दी और निर्माण कार्य रोकवा कर नगर पालिका के तकनीकी अधिकारियों से जांच करवाने का निर्देश दिया।
स्थानीय लोग श्रवण कुमार, झाबरमल, कन्हैयालाल, देवाराम, सुनील स्वामी आदि ने बताया कि यह मार्ग सरवड़ी और डीडवाना सड़क मार्ग को जोड़ता है और पहली बार डामर सड़क बनाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पालिका प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
