लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर से शनिवार को महाकुंभ प्रयागराज में अमृत स्नान को लेकर श्रद्धालु भक्तों का जत्था रवाना हुआ। प्रयागराज कुम्भ मे जाने वाले श्रद्धालु भक्त सवाई माधोपुर रोड स्थित गणेश जी के मंदिर में एकत्रित हुए। जहां गणेश जी महाराज को ढोक लगाकर श्रद्धालु भक्त रवाना हुए। प्रयागराज कुंभ में जाने वाले श्रद्धालु भक्तों को व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमराज मंगल ने अपने टीम के साथ अल्पाहार करवाकर श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर बस को हरी झंडी दिखाकर कुंभ के लिए रवाना किया। प्रयागराज कुंभ, काशी, अयोध्या सहित अनेक धर्म स्थलों का दर्शन कर यात्री कुंभ त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे ।
प्रयागराज जाने वाले जत्थे में उनियारा,नैनवा,देई,ककोड,टोंक के यात्रीगण शामिल हुए।बड़ी तादाद मे लगातार श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ में स्नान को जा रहे हैं। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष हेमराज मंगल, रमेश जांगिड़,पवन खाण्डल,अशोक साहू, मुकेश जैन, दुर्गेश शर्मा,राजेश अजमेरा,आयुष जैन,दिनेश टेलर, मधु टेलर चांदनी शर्मा अनीता शर्मा गुड्डी साहू शौर्य मंगल,पंकज मंगल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।