लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली -जयपुर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेरे को संबोधित किया । जयपुर में इस अवसर पर आयोजित रोजगार मिले के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है उसमें युवाओं की महती भूमिका है ।
उन्होंने नवनियुक्त केंद्रीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए आवाहन किया कि राष्ट्र प्रथम के लक्ष्य को लेकर काम करना है अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्य का भी ध्यान रखें। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा आज आयोजित हो रहा 15 वा रोजगार मेला जयपुर सहित देशभर में 47 स्थानों पर हो रहा है और प्रदेश से कुल नो सौ व जयपुर में 430 से अधिक व देश भर में 51000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। ये यूवा सी. बी. डी.टी.,कस्टम्स , रेलवे , ग्रह मंत्रालय, रक्षा था ई पी एफ ओ जैसे केंद्र सरकार के विभिन विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।
इस अवसर पर जयपुर की संसद मंजू शर्मा ने नवनियुक्त युवाओं से कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण लेने पर बल देते कहा अपने विभागों में निष्ठा से काम करे। कार्यक्रम में मालवीय नगर के विधायक कालीचरण सराफ भी मौजूद रहे।