लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कांग्रेस प्रत्याशी मेवाड़ा ने बैठक लेकर तैयारियाें काे अंतिम रूप दिया
सुमेरपुर । 28 अप्रैल को जयपुर में होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारियां काे लेकर शनिवार काे किरवा में एक निजी हाेटल पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस से पाली जिला समन्वयक करण सिंह उचियारडा एवं प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा की अध्यक्षता में कांग्रेस पदाधिकारियाें, ब्लाॅक अध्यक्षाें व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा एवं पाली देहात ब्लॉक अध्यक्ष गणेशराम चौधरी माैजूद रहें। कांग्रेस प्रत्याशी मेवाड़ा ने बताया कि जयपुर में 28 अप्रैल काे अायाेजित संविधान बचाओ रैली को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे। बैठक में विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। सभी जनप्रतिनिधियों और संगठन पदाधिकारियों ने इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्हाेंने बताया कि संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र से बसों एवं छोटी गाड़ियों सहित कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर पहुंचने का आह्वान किया गया। सभी मंडल अध्यक्षों व नगर अध्यक्षों से वार्ता कर, सुझाव लेकर रैली में भाग लेने की रूपरेखा तैयार की गई।