लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
देश की समृद्धि, मजबूती और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प वाला बजट – मंजू शर्मा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार – मंजू शर्मा
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने केन्द्रीय बजट को सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की भावना के साथ देश की समृद्धि, मजबूती और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का बजट बताया है। मंजू शर्मा ने शानदार और दमदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।
मंजू शर्मा ने कहा कि बजट से सभी को कुछ ना कुछ मिला है। 12 लाख की कमाई तक कोई टैक्स नहीं लगने से मध्यम वर्ग को बहुत फायदा होगा, बुजुर्गों के लिए टैक्स में छूट डबल की गई है। शहरी क्षेत्र में गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने और यूरिया फैक्ट्री लगने से किसानों को लाभ मिलेगा, युवाओं को स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड बनेगा, स्किल बढ़ाने के लिए पांच राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए जाऐंगे, मेडिकल एज्यूकेशन में अगले पांच सालों में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी, 23 आईआईटी में 6500 सीटें बढाई जाएगी। एमएसएमई के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ होगी। सूक्ष्म उद्योगों के लिए 5 लाख रूपये की लिमिट वाले कस्टमाइज़्ड क्रेडिट कार्ड जारी होंगे। शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रूपये होगी। पहली बार महिला उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा। 36 जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह टैक्स फ्री किया गया है। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत घटाई गई। मेडिकल उपकरण और कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। गिग कामगारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा सुविधा दी जाऐगी। यह बजट सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास वाला मजबूत बजट है।