Home latest कामखेड़ा के बालाजी पर होगा महारूद्राभिषेक का पाठ

कामखेड़ा के बालाजी पर होगा महारूद्राभिषेक का पाठ

0

 

हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकलेगी 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क हेमराज शर्मा की रिपोर्ट

कामखेड़ा में बालाजी झंडा समिति के तत्वाधान हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, व्याख्याता मधुसूदन मीणा ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी धाम पर हनुमान जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष की हर्ष उल्लास से मनाया जाएगा । हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर वही कामखेड़ा मंदिर सहित नगर को भगवा रंग में रंग गया। जगह-जगह मंदिर एवं नगर में ध्वज पताकाएं वह भगवा रंग से अटी हुई है इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। मंदिर के मुख्य पुजारी लोकेश दास दीपक वैष्णव ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार किया जाएगा जिसमें इत्र सुगंधित तेल सिन्दूर वर्क पन्नी से किया जायेगा, उन्होंने बताया कि हनुमान जी महाराज के श्रृंगार में लगभग 6 घंटे का समय लगेगा हनुमान जी महाराज के श्रृंगार के उपरांत हनुमान जी महाराज को 56 भोग पानबीडा चना भूमडा मिश्री मखाना का भोग लगाया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है । हनुमान जन्मोत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान महारुद्राभिषेक अखंड रामायण पाठ सुन्दर काण्ड पाठ सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ साथ नगर में शोभायात्रा भगवा ध्वज लहराते हुए अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें अखाड़ा प्रमुख द्वारा कलाकारों नेतृत्व में हैरत तेगज करतब दिखाया जाए वही प्रसाद वितरण के बाद रात्रि में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों की पहुंचने की संभावना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version