Home latest भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत, अभिनन्दन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत, अभिनन्दन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भाजपा ने चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलने दिया, पंचायतीराज एवं निकाय चुनावों में भी बना रहे वर्चस्व – मदन राठौड़

भीलवाडा। (विनोद सेन) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के आज अल्प प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं सांसद दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के सान्निध्य में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा जिला संगठन को बधाई देते हुए कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जिले में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलने दिया, यह बड़ी बात है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले पंचायती राज एवं निकाय चुनावों में भी भाजपा का वर्चस्व बना रहे, कांग्रेस को पैर जमाने का मौका भी नहीं देना है।

उन्होंने पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि संगठन पर्व के दौरान जिले में जिन्हें सदस्य बनाया गया, वे सब किस प्रकार सक्रिय बने रहे, इस दिशा में प्रयास करें और जिले भर में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन कर पार्टी की रीति नीति, विचारधारा सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता के बीच पहुंचाएं। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का जिला संगठन की ओर से साफा पहनाकर एवं तलवार भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मंजू चेचाणी, बाबूलाल आचार्य, प्रहलाद त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, गोपाल तेली, अविनाश जीनगर, भगवत सिंह राठौड़, कुलदीप शर्मा, पूरण डीडवानिया, ललित अग्रवाल, महावीर समदानी, मनीष पालीवाल, घनश्याम सिंघीवाल, प्रेम विश्नोई, मुकेश चेचाणी, रितुशेखर शर्मा, पंकज प्रजापत, ललित व्यास, राजेश सेन, प्रतिभा माली, ज्योति आशीर्वाद, शिवांगी कानावत, रेखा परिहार, इंदु टांक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version