Home latest ज्योतिष विद्या में मिथ्या आडम्बर से हटकर और जन जाग्रति का वास्तविक...

ज्योतिष विद्या में मिथ्या आडम्बर से हटकर और जन जाग्रति का वास्तविक ज्ञान जरूरी

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर ।  नक्षत्र लोक ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान की ओर से बुधवार को निःशुल्क ज्योतिष परामर्श एवं ज्योतिष गणित प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ। संस्थान अध्यक्ष पंडित अभिषेक जोशी ने बताया कि शुरुआत अतिथियों के समान के साथ की गई । इसके साथ ही विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए आवश्यक सामग्री पंचांग पैन कापी, संध्या की पुस्तकें प्रदान की गई पचास से अधिक विद्यार्थियों को दोपहर 3 से 5 बजे तक आमजन को निःशुल्क ज्योतिष परामर्श दिया जाएगा एवं सायं 5 से 7 बजे तक ज्योतिष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर से धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय वास्तु एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने उद्बोधन में जन जाग्रति और मिथ्या आडम्बर से हटकर वास्तविक ज्योतिष का ज्ञान प्रदान के लिए विधिवत वैदिक ज्योतिष गणित सत्र प्रारंभ किया गया।  कार्यक्रम में धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय और भागवत प्रवक्ता राजेंद्र दास ने ज्योतिष की महत्ता एवं जीवन व्यवहार में ज्योतिष विद्या से मानव जीवन में मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।  जितेन्द्र जालोरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । गणित सत्र में डा शंकर सिंह राजपुरोहित ने पंचांग अवलोकन ग्रह, नक्षत्र देशान्तर, अक्षांश एवं पृथ्वी के ग्रहों की गति सहित परिचय से शुरुआत की गई । आखिर में पाण्डेय ने सभी अतिथियों को जयपुर गोविन्द देव जी का आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा, प्रसाद, एवं गोविन्द देव की छवि देकर सम्मान किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version