जोधपुरा व गोवलिया में सर्वे व रिसर्वे का हुआ कार्य

0
41
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कई किसान पहुचे बताई अपनी समस्या मौके पर निदान

राजसमन्द (गौतमशर्मा) । जिले के कुंवारिया तहसील के राजस्व गांव जोधपुरा व गोवलिया में शुक्रवार को तहसील दार सीताराम बॉलीवाल के नेतृत्व में उज्जरदारी की सभा की गई जिसमे किसानों को भुप्रबन्ध विभाग द्वारा सर्वे रिसर्वे की जानकारी दी गई सूचना पर किसान अपने खेतों की जमा बंदी ओर पर्चा लेकर मौके पर पहुँचे जहा पर अपनी आपत्ति बताई इस पर समाधन की प्रक्रिया की गई। इस दौरान भू अभिलेख निरीक्षक मोहनलाल , प्रोजेक्ट मैनेजर मनजीत सिंह, राजस्व पटवारी भूरालाल मीणा,सेटलमेंट पटवारी सुषमा सिसोदिया, वे गजेंद्र सिंह आरास फ्रॉम प्रतिनिधि गोविंद कीर मौके पर मौजूद रहे और गांव वालों की समस्या सुनी और उनका समाधान किया। कहा कि बहुत जल्द इन गांव का काम कंप्लीट करके इनको ऑनलाइन कर दिया जाएगा इस दौरान किसान हजारीलाल लच्छू राम शंकर लाल मोतीलाल बद्री लाल भीमराज भेरूलाल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here