Home latest जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव:12 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन,...

जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव:12 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन, हस्ताक्षर अभियान में उमड़े हजारों लोग

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पीपाड़। (मेहराम गहलोत) के स्थानीय जिला अस्पताल में बुनियादी सेहत सुविधाओं की भारी कमी से आम जनता परेशान है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी, ब्लड बैंक और आपातकालीन प्रसूति वार्ड जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने उपखंड अधिकारी नेमाराम राॅयल को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। मांगों में आपातकालीन सेवाओं का विस्तार, वार्डों में साफ-सफाई और चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं।
26 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हजारों नागरिकों ने भाग लिया। स्थानीय संघर्षरत युवाओं के अनुसार, पिछले तीन वर्षों से चिकित्सा विभाग की उदासीनता के कारण लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि अगर 10 दिन के भीतर समस्या का उचित समाधान नहीं हुआ तो रणनीति बनाकर पीपाड़ शहर के अंदर भूख हड़ताल के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version