लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बेंगलुरु। जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा 2025 के लिए नई एलजीबी टीम की घोषणा और स्थापना कार्यक्रम “समर्पण” का आयोजन किया गया। यह भव्य कार्यक्रम राजाजीनगर स्थित सफ़रॉन होटल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जेसी सुनिल मेहर को जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो का नया अध्यक्ष घोषित किया गया। एलजीबी टीम 2025 को “समर्पण” नाम दिया गया, जो संगठन के प्रति उनके समर्पण और सेवाभाव को दर्शाता है। इस विशेष मौके पर जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो के सभी सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा जी छाजेड़ थे , जिन्होंने समारोह में चार चांद लगा दिए |इसके अलावा, कार्यक्रम में इंडक्शन ऑफिसर जेसी भावना सीजे और इंस्टॉलेशन ऑफिसर जेएफएम रक्षा जी मांडोत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी भूमिकाओं का निर्वाहन किया। यह आयोजन संगठन के नए अध्यक्ष और टीम के प्रति समर्थन और प्रेरणा का प्रतीक है। समर्पण” टीम ने अपने लक्ष्य और योजनाओं के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम न केवल जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो के लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक संदेश देता है |