Home latest जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ.सुनील हर्ष ने किया जल सेवा का शुभारम्भ

जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ.सुनील हर्ष ने किया जल सेवा का शुभारम्भ

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एस.डी.एम राजकीय जिला अस्पताल में  स्नेहलता व्यास मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को जल सेवा का उद्घाटन अधीक्षक एवं पीएमओ डॉ. सुनील हर्ष के कर कमलो द्वारा किया गया । इस दौरान संस्था से पूर्णिमा व्यास ने डॉ. हर्ष का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। संस्था अध्यक्ष किशन कुमार व्यास ने बताया कि स्मृतिशेष स्नेहलता व्यास की याद में पिछले 7 वर्षों से जिला अस्पताल में ओपीडी समय में जल सेवा निरंतर की जा रही है और इस वर्ष इसका उद्घाटन अधीक्षक डॉ. हर्ष द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों की सेवार्थ स्वच्छ एवं शीतल जल सेवा करना संस्था द्वारा उत्तम कार्य है साथ ही आगामी हीट वेव को देखते हुए भी मरीजों के लिए राहत भरा कदम है।चिकित्सालय परिसर में प्रतिदिन बढ़ते मरीजों की संख्या एवं भीषण गर्मी को देखते हुए अन्य संस्थाएं भी प्रेरित होगी। संस्था सचिव विनय थानवी ने बताया कि संस्था द्वार जरूरतमंद मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर व्हीलचेयर, हॉस्पिटल बेड तथा चिकित्सकीय उपकरण इत्यादि उपयोग हेतु सेवार्थ उपलब्ध है ।

ये रहे उपस्थित
जल सेवा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. अमित अरोड़ा, डॉ. गुलाब खत्री डॉ. गौरव जोशी, लक्ष्मीनारायण व्यास, श्रीनिवास थानवी, भीम व्यास, अशोक व्यास, रामनारायण व्यास, डॉ. प्रिया पुरोहित, राघव स्नेह व्यास, मुकेश पुरोहित, वेणुगोपाल व्यास, महेश कल्ला मनीष मोदी, नरेश शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, हेमंत व्यास, रवीन्द्र व्यास, केशव जोशी, यशवेन्द्र व्यास, मनोज व्यास, हेमशंकर थानवी, सुरेन्द्र सोलंकी, भवानी शंकर व्यास, आलोक व्यास, मातृ शक्ति में संतोष रंगा, श्रद्धसुमन, सीमा हर्ष, शिल्पा, खुशाल व्यास, शीला व्यास, प्रीती व्यास सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version