- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर,। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा आज बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। समिति के सदस्य बसंत किराडू द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर मां सरस्वती एवं गुरु अर्जुन दास जी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जूनागढ़ परिसर में जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं में जूते एवं बिस्किट वितरण किए गए। संस्था की प्रचारक उषा गुप्ता ने बताया कि “नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए हर पर्व इसी तरह से मनाया जाता है। संस्था द्वारा समय-समय पर सेवा कार्य जारी है।” सेवा कार्य में समिति के अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, बसंत किराडू, वैभव, हिमांशी और मयंक उपस्थित रहे।
- Advertisement -