गैस टैंकर के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

0
8
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजेंद्र शर्मा जति

*राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर बड़ा हादसा टला*
भुसावर भरतपुर। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर खेरली मोड़ थाने के छोंकरवाड़ा कलां बस स्टैंड तिराहा पर मंगलवार को एक गैस टैंकर के चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी घटना से इंकार नही किया जा सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से भरतपुर की तरफ आ रहे गैस टैंकर के बगल में चल रही एक कार के चालक ने लापरवाही का परिचय देते गैस टैंकर को ओवरटेक करते हुए अपनी कार टैंकर के आगे से दूसरे मार्ग की तरफ घुमा दी। लेकिन गैस से भरे टैंकर चालक ने सूझ बूझ से थोड़ी दूर तक कार को घसीट डिवाइडर को तोड़ते हुए टैंकर को कंट्रोल में ले लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस हादसे में कार चालक बाल बाल बच गया लेकिन कार के पीछे का आधा हिस्सा चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में गैस टैंकर नही पलटा अन्यथा हाल ही राजधानी जयपुर में हुए गैस टैंकर हादसे की।पुनरावृत्ति की सम्भावना बन सकती थी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here