एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की बड़ी कार्रवाई

0
31
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

2.17 लाख रुपये से अधिक की जाली भारतीय करेंसी एवं नोट छापने के उपकरण सहित दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में की गई कार्रवाई, पांच सौ के 434 व एक सौ रुपये के 7 जाली नोट मिले

जयपुर,।(आर एन सांवरिया) एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नकली नोट छाप कर बाजार में सप्लाई कर रहे दो आरोपियों मुकेश जाट पुत्र जीवन राम (27) निवासी मोहनका बास हिंगोनिया थाना रेनवाल हाल विकास नगर विस्तार झोटवाड़ा एवं मोहन सैनी पुत्र बाबूलाल (28) निवासी मालीवाडा थाना कालवाड़ जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 17हजार से अधिक के नकली नोट व नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर एवं स्याही जब्त की है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि संगठित गिरोह, वांछित अपराधियों एवं तस्करों इत्यादि के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई एवं इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर उनके निर्देशन एवं उप महानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की विभिन्न टीमें गठित की गई हैं।

एडीजी एमएन दिनेश ने बताया कि एएसपी शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम व चालक सुरेश कुमार को आसूचना संकलन कर आरोपियों की धरपकड़ का टास्क दिया गया था।

आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य एएसआई शंकर दयाल व हेड कांस्टेबल कमल सिंह को जानकारी मिली कि जयपुर शहर में कुछ लोग नकली नोट छाप कर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं। इस सूचना को टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर विकसित किया गया। पुख्ता होने पर झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर आरोपी मुकेश जाट व मोहन सैनी को जाली नोटों का कारोबार करते पकड़ा गया।

टीम ने आरोपियों के पास से 500-500 रुपये के रूप में 434 एवं 100 रुपये के रूप में 7 कुल 2 लाख 17 हजार 700 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा एवं नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर एवं स्याही बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना झोटवाड़ा में मुकदमा दर्ज कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में की गई इस संपूर्ण कार्रवाई में एएसआई शंकर दयाल शर्मा व हेड कांस्टेबल कमल सिंह की विशेष भूमिका तथा हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम एवं चालक सुरेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here