दिनेश कुमार पटौदी तहसील अध्यक्ष बने

0
448
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
दिनेश पाटौदी अध्यक्ष मनोनीत
उनियारा । (सत्यप्रकाश मयंक)
यहां कृषि उपज मंडी परिसर उनियारा में तहसील के समस्त मंडी व्यापारियों की मीटिंग रखी गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्रकुमार ककोड़ ,रिंकू अलीगढ़दिनेश कुमार पटौदी ,महेंद्र जैन तथा नीरज अग्रवाल के नाम रखे गए ।काफी विचार विमर्श के बाद सभी व्यापारियों ने सर्व सहमति से दिनेश कुमार पटौदी को तहसील अध्यक्ष चुना गया ।जबकि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष देवेंद्र ककोड़ एवं रिंकू अलीगढ़ ,प्रचार मंत्री महेंद्र जैन ,महामंत्री आसाराम सारण ,कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल को बनाया गया ।बैठक में हरक चंद , अनिल , मनीष , पवन, सोनू गोयल, सुरेश जैन, राजेंद्र कुमार, शंभू साहू, इंदर कुमार मित्तल, कमल डिजाइन समस्त व्यापरीगण उपस्थित थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here