लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पीसांगन से ओमप्रकाश चौधरी की रिपोर्ट
पीसांगन। राज्य सरकार के द्वारा सरपंचों को प्रशासक नियुक्त करने पर जयपुर में 4 फरवरी को प्रदेश सरपंच संघ के द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करने के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आहूत होगा। आभार कार्यक्रम में सरपंचो,वार्ड पंचो आदि के जयपुर जाने को लेकर आहूत तैयारी को लेकर पंचायत समिति परिसर पीसांगन में समिति क्षेत्र के सरपंचो की नागेलाव सरपंच सुवालाल चौहान की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई। बैठक में जयपुर कार्यक्रम के लिए समिति क्षेत्र के सरपंचो से चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरपंचो को जिम्मेवारियां सौपी गई। आभार कार्यक्रम में सरपंच संघ के प्रदेश महामंत्री शक्तिसिंह रावत के नेतृत्व में 4 फरवरी को सवेरे समिति क्षेत्र के 250 की संख्या में सरपंच,उपसरपंच,वार्डपंच आदि जयपुर रवाना होंगे। बैठक के दौरान नागेलाव सरपंच सुवालाल चौहान के अलावा दांतड़ा सरपंच रणजीत नुवाद,बिडकच्यावस सरपंच भैरुलाल धांधड़ा,रामपुरा डाबला सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी,करनोस सरपंच प्रतिनिधि मोती गुर्जर,भगवानपुरा सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह रावत,भड़सूरी सरपंच प्रतिनिधि बलदेव गुर्जर,अलीपुरा सरपंच प्रतिनिधि रमजान खान,लामाना सरपंच प्रतिनिधि पुखराज,लीड़ी सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल डिया,गोला सरपंच प्रतिनिधि हिम्मतसिंह राठौड़,पीसांगन सरपंच प्रतिनिधि दिनेश प्रजापत आदि मौजूद रहे।