लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
भामाशाहों के सहयोग से सरकारी विद्यालयों में दिनों दिन आधुनिक तकनीक एवं सुविधाएं विकसित हो रही हैं।इसके लिए अब विध्यालयों के अध्यापकों के भी आगे आने से विकास व सुविधाएं बढती जा रही है।उपखंड क्षेत्र के राउप्रावि सेदरी में विद्यालय में विद्युत घंटी खरीदने के लिए भामाशाह प्रधानाध्यापक शंकर लाल मीणा द्वारा बारह हजार पांच सौ रुपए तथा शारिरिक शिक्षक शिवपाल गुर्जर द्वारा विद्यालय विकास के लिए आलमारी भेंट की गई। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह अध्यापकों का माल्यार्पण कर साफ़ा बंधवा कर स्वागत किया गया । भामाशाह प्रधानाध्यापक शंकर लाल मीणा ने बताया कि वह इस विद्यालय में गत चार वर्षों से कार्यरत हैं । इस दौरान विद्यालय के भामाशाह रहे अध्यापक शेरपुर खिलचीपुर निवासी राजेश पाल मीणा द्वारा विद्यालय विकास के लिए किए गए सहयोग से प्रभावित हुए हैं। उनसे प्रभावित होकर विद्यालय में विद्युत घंटी खरीदने के लिए बारह हजार पांच सौ रुपए का चैक नोडल प्रधानाचार्य चंद्रभूषण शर्मा एवं एसएमसी उपाध्यक्ष रामसहाय गुर्जर को भेंट किया। इस दौरान विद्यालय में कार्यरत भामाशाह अध्यापक शारीरिक शिक्षक शिवपाल गुर्जर द्वारा एक आलमारी भी भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान कमलेश कुमार बैरवा,हरिराज मीणा, भंवर लाल गुर्जर, रामप्रसाद मीणा, लक्ष्मी नारायण मीणा, विशाल स्वामी, मुकेश कुमार मीणा सहित कई अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।