लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
जयपुर। विश्व हिंदू परिषद जयपुर प्रांत द्वारा बजरंग दल के पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय (भारत माता मंदिर) में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जयपुर प्रांत के पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ताओं को परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने उद्बोधित किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हिंदू समाज में निरंतर जन -जागरण करने एवं परिषद की विचारधारा को आमजन में ले जाने का आग्रह किया। इसके बाद वरिष्ठ प्रचारक जुगलकिशोर ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। संबोधन के बाद पंगत प्रसादी का आयोजन भी हुआ।
इससे पहले बजरंग दल के पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ताओं का तिलक लगा और बजरंग दल का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन बजरंग दल प्रांत सह प्रमुख परमवीर के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम, वरिष्ठ पदाधिकारी रहे हरिहर लाल पारीक, महेंद्र मीणा करौली, अशोक सिंह गुर्जर, विवेक, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।