लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। आरोग्य स्वास्थ्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल द्वारा बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र मैं उद्योग इकाइयों के क्षेत्र में एक आउटरीच स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आरोग्य केंद्र के चिकित्सक डॉ लक्ष्मी नारायण पुरोहित ने औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले श्रमिक वर्ग के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई।
केंद्र के पीएचएम गोपीचंद ने बताया कि शिविर में में लगभग 150-200 श्रमिक वर्ग के महिला पुरुष व बच्चों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर की जांच की गई। मरीज को स्वच्छता के बारे में बताते हुए बदलते मौसम में सावधानी रखते हुए निशुल्क दवाई वितरण की गई। स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सक डॉ गरिमा गोदारा ने बताया कि मार्च माह में ही बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर इसी तरह के कैंप आने वाले दिनों में लगाए जाएंगे।