लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
एनसीसी छात्रों को सेवा की भावना से जोड़ कर उनके सामाजिक कौशल को भी विकसित करती हैं
विजय कपूर की रिपोर्ट
कोटा , राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (डीडीजी), जयपुर का औपचारिक दौरा संपन्न हुआ। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसके सिंह ने डीडीजी का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को एनसीसी के महत्व पर प्रेरक उदबोधन दिया। कुलपति प्रो.एसके सिंह ने कहा कि युवा विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) का महत्व बहुत अधिक है, इसके माध्यम से उन्हें अनुशासन, नेतृत्व कौशल और देशभक्ति की प्रबल भावना विकसित करने के अवसर मिलते हैं।एनसीसी का महत्व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और युवा व्यक्तियों को नेतृत्व कौशल और नागरिक कर्तव्य की भावना विकसित करने के लिए एक मंच के रूप में सेवा करने में इसकी भूमिका में निहित है।
एनसीसी छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास करती है। विश्वविद्यालय को गर्व है कि हमारे कैडेट्स समर्पण और उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है और यदि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएँ।इस महत्वपूर्ण दौरे में डीडीजी के साथ ग्रुप कमांडर कर्नल एस.जी.एस. शेखर, सेना मेडल, कर्नल सुभाष महतो और आरटीयू के एनसीसी अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने एनसीसी की गतिविधियों का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसे अतिथियों द्वारा सराहा गया। डीडीजी और ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स को उनके प्रयासों के लिएशुभकामनाएं दीं और एनसीसी के माध्यम से देशसेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। दौरे के समापन पर संवाद सत्र आयोजित हुआ, जिसमें कैडेट्स ने अपने अनुभव साझा किए और वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।