Home latest 68 करोड़ रूपये के कार्य किये स्वीकृत

68 करोड़ रूपये के कार्य किये स्वीकृत

0

 

दो योजनाओं का किया अनुमोदन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर,। (आर एन सांवरिया) जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एक आवासीय व एक वेयर हाउस योजना सृजित करने का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही 68 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये जिससे जयपुर के विकास को गति मिलेगी।

बैठक में ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा तहसील रामपुरा डाबड़ी में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर आवासीय योजना सृजित करने का अनुमोदन किया गया।

बैठक में ग्राम सिराणी मय गणपतपुरा स्थित जेडीए स्वामित्व की भूमि 7.52 हैक्ट. में सामान्य वेयर हाउस योजना सृजित करने का अनुमोदन किया गया।

बैठक में जोन-14 में लैंण्ड पुलिंग स्कीम ग्राम शिवदासपुरा, चन्दलाई एवं बरखेड़ा व चाकसु में डिमार्केशन व सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों हेतु 29.40 करोड़ रूपये की कार्योत्तर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।

बैठक में जोन-9 के सेक्टर रोड पर स्ट्रीट लाईट लगाने एवं झोटवाड़ा आरओबी पर स्ट्रीट लाईन लगाने के अतिरिक्त कार्य करवाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में जोन-11 में लैंण्ड पुलिंग स्कीम ग्राम अचरावाला, जयसिंहपुरा उर्फ तेजावाला एवं अभयपुरा व डिग्गी मालपुरा रोड पर डिमार्केशन व सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों हेतु 30.98 करोड़़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

बैठक में जविप्रा की दीनदयाल नगर आवासीय योजना ग्राम भम्भोरी में 33/11 केवी जीएसएस में शेष विद्युतिकरण कार्य हेतु 3.28 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

बैठक में सीबीआई फाटक से 7 नं बस स्टेण्ड महल रोड, जगतपुरा तक 160 फीट रोड में आ रही एचटी/एलटी लाईन, ट्रंासफार्मर एवं आरएमयू आदि शिफ्टींग कार्य हेतु एवं स्ट्रीट लाईट्स लगाने हेतु 4.10 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version