Home latest सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण पर निकले...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण पर निकले सीएमएचओ

0



लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क



इस दौरान मेडिकल की दुकानों की आड में मरीजों का उपचार करनेवाले झोला छापो में मचा हड़कंप


फलोदी। ( राजू हरि) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फलोदी डॉ. अभिषेक अग्रवाल एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी फलोदी डॉ लाल चंद देवन्दा के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शैतान सिंह नगर, देणोक, मोरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आउ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोजासर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शैतान सिंह नगर, देणोक, भोजासर में चिकित्सक अनुपस्थित पायें गये। इसी संबध में तीनो चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण मांगा गया है। जैसा कि राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश है कि वर्तमान में मौसमी बिमारियों के बचाव एवं नियत्रंण के दृष्टिगत चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोडने पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई गई है एवं विशेष परिस्थितियों में अवकाश सक्षम स्तर की पूर्व अनुमति से ही देय है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देणोक में निरीक्षण के दौरान चिकित्सक के साथ साथ नर्सिंग स्टाफ, ए.एन.एम.फार्मासिस्ट, अनुपस्थित पाये गये एवं समस्त उपस्थित कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड में नही पाये गये जिस पर सी. एम.एच.ओ ने नाराजगी व्यक्त करतें हुए सम्बधित बी.सी.एम.ओ को वर्दी भत्ता काटने के आदेश दिये। सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आउ में निरीक्षण के दौरान समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये व सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई व काफी समय से बंद पडी एक्स-रे मशीन को दुरस्त कराने के लिए रेडियोग्राफर को निर्देशित किया। सी.एम.एच.ओ ने आउ में मोर्चरी नहीं होने के कारण शवों को जिला अस्पताल फलोदी की मोर्चरी में लाने को अति गंभीरता से लिया एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी को चिकित्सालय परिसर के पिछले भाग में एक कमरा चिन्हित कर पोस्टमार्टम आउ में ही संपादित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मार्ग में कई बंगाली / झोलाछापों को सूचना मिलने पर उनमे हडकंप मच गया व फलोदी से आउ तक के मार्ग के अधिकतर झोलाछापों के क्लिीनिक बंद पाये गये। सी.एम.एच.ओ ने बताया कि झोलाछाप/बंगाली जो मेडिकल स्टोर की आड में जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे है उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version