Home latest परियोजना निदेशक ने चिकित्सा संस्थानों का किया औचक निरीक्षण

परियोजना निदेशक ने चिकित्सा संस्थानों का किया औचक निरीक्षण

0


लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

कोटपूतली (महेश सैनी) राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों की रोकथाम और नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के परियोजना निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएचसी पावटा और बीडीएम जिला अस्पताल कोटपूतली में मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और स्क्रब टाइफस की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. चैतन्य रावत ने इन बीमारियों के मामलों की जानकारी दी और बताया कि सभी आवश्यक दवाइयाँ संस्थान में उपलब्ध हैं।
जिला नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने बताया कि डॉ. रघुराज सिंह को राज्य स्तर पर जिले की चिकित्सा सेवाओं की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संस्थानों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने जिले में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तहत 4 से 10 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस वर्ष की थीम “कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय आ गया है” रखी गई है जिसके तहत जिले में गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के लिए कई स्थानों पर शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version