Home latest शाम बाबा, रामदेव जी व गोसाईजी महाराज के नाम भव्य जागरण

शाम बाबा, रामदेव जी व गोसाईजी महाराज के नाम भव्य जागरण

0



लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

फलोदी। (राजू हरि) जिले के तहसील घंटियाली स्थित ग्राम पंचायत जैसलां में संत श्रीसुखदासजी की ढाणी में बाबा रामदेवजी व गोसाईजी महाराज का भव्य जागरण आयोजन हुआ जिसमें बिरट किशनाणी परिवार द्वारा कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय के कई अधिवक्ता,शिक्षाविद एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व कई संत महात्मा व श्रद्धालु सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट हंसदास कामड़ के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार साफा, बाबा रामदेव जी की तस्वीर व बाबा रामदेव जी का दुपटा पहनाकर संत सुखदास जी के सानिध्य में स्वागत किया गया। गीता बरवड़ विधायक भोपालगढ़ पूर्व IRS अधिकारी केआर मेघवाल, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया महासचिव शिवलाल बरवड़ तहसीलदार घंटियाली अनोपाराम मेघवाल, डां निरंजन मेहरा, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी विभाग मोहनराम पंवार, देवीलाल चौहान मेनेजरSBI जोधपुर,बसंत रोयल, बाबुलाल मिडल एडवोकेट रामचन्द्र लेखावत हंसराज गर्वा प्रधानाचार्य घंटियाली प्रमोद मेघवाल भीमराज मुडिया दिनेश सरपंच आऊ भैराराम पूर्व सरपंच देणोक रेवन्तराम बरवड़ लक्ष्मण चौहान बज्जू एडवोकेट गोरधन जयपाल मांगीलाल पंवार आऊ एडवोकेट भैराराम मकवाना अलसाराम मेहरा चाडी किशनाराम भटेरा एडवोकेट सुरेन्द्रसिह गागुडा़ एडवोकेट अनिल सिंह देवड़ा संत डालमदास, संत रामस्वरूप हालु सहीराम चिमाणा रवि सोढा घेवरदास डुंगरदास, शिव बिरट, काना राम लुणावत महेशदास नरपतदास आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version