Home latest अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी मेहरा ने किया सरकारी दफ्तरों का आकस्मिक निरीक्षण,...

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी मेहरा ने किया सरकारी दफ्तरों का आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

लोकटूडे न्यूज़ नेटवर्क

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,छात्रावास सहित अन्य दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण

माण्डलगढ़। (केसरीमल मेवाड़ा )आज शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी मेहरा ने नगर के कई सरकारी दफ्तरों का दौरा किया और मौजूद कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी मेहरा ने नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी,लेबोरेट्री, एक्सरे कक्ष,ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं मौजूद चिकित्सक संदीप ब्रमभट,विशाल बंजारा को अस्पताल में बन्द लाइट व पंखे चालू करवाने, साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल में स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई में पात्र लोगो को मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली। संचालक अर्चना वैष्णव ने एडीएम मेहरा को सभी व्यस्थाओ से रूबरू करवाया। एडीएम मेहरा ने उत्साहित होकर डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया व यहां की मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित देखकर छात्रावास के छात्रों के साथ फोटो लेने से नही चुके। इसके बाद नगर के रात्या खेड़ा स्कूल का निरीक्षण किया जिसमे स्कूल के बाथरूम,किचन सेड में आवश्यक रूप से स्वच्छता बरतने के निर्देश दिए व यहां से बिजौलिया उपखण्ड के लिए प्रस्थान कर गए। नगर के सरकारी दफ्तरों में निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी अजितसिंह राठौड़, तहसीदार ललित डीडवानिया, शिक्षाविद विनोद कोली,सूचना सहायक प्रहलाद तम्बोली सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version