Home latest गायों का पेट बातों और डॅायलॅाग से नहीं चारे – पानी से...

गायों का पेट बातों और डॅायलॅाग से नहीं चारे – पानी से भरेगा, जिसमें बीजेपी सरकार विफल रही- खाचरियावास

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उपचुनाव की हार के डर से राजस्थान की भाजपा सरकार भूख और प्यास से मर रही गायों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की बजाय सिर्फ शब्दों से गायों का पेट भरना चाहती है।  खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पूरे राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद गायों की बड़ी तादाद में मौत हो रही है, भूख के कारण गाय प्लास्टिक खाकर मर रही है, गायों को बचाने वाला कोई नहीं है, रोजाना गायों को पड़कर जिस ढंग से बेदर्दी से ट्रैकों में घुसा जा रहा है, उससे रोजाना गायों की मौत हो रही है।  भाजपा सरकार गायों के लिए निराश्रित और बेसहारा शब्द लागू करके उनकी भूख नहीं मिटा सकती क्योंकि गायों को चारे और पानी चाहिए लेकिन भाजपा की सरकार को चारे और पानी में कोई इंटरेस्ट नहीं है, भाजपा की सरकार सिर्फ वोटो के लिए नाटक कर रही है।

गायों को बचाने के लिए बनाया था आयोग

गायों को बचाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने एक अलग विभाग बनाया व गौशालाओं को करोड़ों रुपए की मदद की और आज बीजेपी की सरकार हमारे समय मे एक और दो गाय पालने की छूट देने को खत्म करके उन लोगों को परेशान कर रही है, जो गए पलते हैं तो उनके मकान के कनेक्शन काट दिए जाते हैं गाय जप्त कर ली जाती है ।  गाय पकड़ने के बाद उसको छोड़ने की भाजपा सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे गायों के बछड़े तड़प तड़प के मर जाते हैं गायों और बछड़ों की मौत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है भाजपा सरकार को गायों के लिए शब्दों का मायाजाल बचाने की बजाय चारे पानी और रखरखाव की पूरी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे गायों की मौत को रोका जा सके।

प्रदेश में फैली लंपी बीमारी

पूरे राजस्थान में लम्पी बीमारी फैल रही है गायों को लम्पी बीमारी से बचने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है, हमारे समय में गायों में जब लम्पी फैला था तब हमने करोड़ों रुपए खर्च करके लंबी को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान चलाया था, ख़ाचरियावास ने कहा कि प्रदेश और देश की गायों को शब्दों से कोई मतलब नहीं है, उन्हें चारा और पानी चाहिए सरकार को गायों का शब्दों से पेट भरने की बजाय गाय के लिए चारे और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version