लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
— मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी रा.उ.मा. विद्यालय में हुआ आयोजन
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)।शहर के एम.आर.एस. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना +2 इकाई का द्वितीय एक दिवसीय शिविर प्रभारी दिनेश शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। इसके तहत वोलिंटियर्स ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु एक रैली निकाली।
शिविर में सुबह सरस्वती वंदना एवं एनएसएस गीत से शिविर का शुभारम्भ हुआ। वालंटियर्स ने विद्यालय परिसर एवं खेल मैदान की साफ सफाई की। पौधों की क्यारियां ठीक कर उनमें पानी दिया। शिविर को सफल बनाने हेतु स्टाफ सेक्रेटरी साँवर मल कुमावत, पिंकू कुमारी, धन्नाराम कुमावत, शैतान सिंह, मांगीलाल एवं आरती ने विशेष प्रयास किए। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने एनएसएस से जुड़कर सामाजिक सरोकार की भावना से ओतप्रोत होकर सदैव राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने हेतु वालंटियर्स को प्रेरित किया।