गोविंदगढ़ पुलिस की कार्रवाई
जयपुर। पुलिस की सतर्कता और सख्ती के चलते प्रदेशभर में कई परीक्षा केंद्रों से फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए है। पुलिस की सख्ती और लगातार चल रही धरपकड़ के बावजूद फर्जी अभ्यर्थियों के जोश में कोई कमी नजर नहीं आई। पुलिस डाल- डाल तो अभ्यर्थी पात- पात नजर आए। जयपुर जिले के गोविंदगढ़ के वृत्ताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि श्रीकृष्णा महिला महाविद्यालय कालू का बास थाना गोविंदगढ़ में एक अभ्यर्थी के संदिग्ध मिलने पर जांच की गई। जब पुलिस ने अभ्यर्थी मिथिलेश पुत्र विजय चौहान औरंगाबाद से पूछताछ की तो सामने आया की वो वास्तविक अभ्यर्थी श्यामवीर पुत्र गणपत जाटव निवासी डीग के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इसके बाद अन्य की जांच की गई तब अन्य परीक्षार्थियों के बारे में भी पता चला। पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी कर्ण पुत्र संतोष कुमार जाति कुशवाह उम्र 23 साल निवासी सराय बिहार को गिरफ्तार किया। इसी सेंटर पर सचदेव पुत्र महेंद्र सिंह जाति जाटव निवासी मथुरा, श्याम सुंदर पुत्र बब्बन चंद्रवंशी जाति चंद्रवंशी निवासी जिला रोहतास बिहार को भी वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया ।