जयपुर में बरड़िया, वैभव जेम्स और दरड़ा समूह के दर्जनों ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

0
- Advertisement -

जयपुर। आयकर विभाग ने वित्तीय अनियमित्ताओं की जांच के लिए जयपुर के नामी बिल्डर्स , ज्वैलर्स, होटल कारोबारियों के दर्जनों ठिकानों पर कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने 3 कारोबारियों के जयपुर में 46 और जयपुर से बाहर 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। जयपुर, उदयपुर और मुंबई में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग ने बरड़िया ग्रुप और वैभव जेम्स के सुनील अग्रवाल के आयकर छापा डाला है। जयपुर में गौरव टावर, बरड़िया कॅालोनी, सीतापुरा, रामगढ़ रोड़ , बेलाखासा होटल के अलावा देवली और टोंक, दिल्ली और मुबंई के कार्यालयों पर भी छापे मारे हैं। निर्मल बरड़िया , राधा मोहन , प्रदीप दरड़ा के ठिकानों पर छापे की कार्यवाही की है। इऩकम टैक्स के 400 से अधिक कर्मचारियों ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम सभी के दस्तावेज खंगाल रही है। इसके बाद वित्तीय अनियमितता का खुलासा हो सकेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here