लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
समदड़ी : बालोतरा प्रेम सोनी की रिपोर्ट
समदड़ी कस्बे के गौर का चौक स्थित स्टेट बैंक के पास ज्वेलर्स की दुकान बंद करके जा रहे रामकिशन पुत्र राजेंद्र कुमार सोनी से सुनारों के वास अपने घर के पास पहुंचने पर दो बाइक सवाऱ युवकों ने पिस्तौल से उसके कंधे पर मारकर बैग छिनने की कोशिश की, लेकिन बदमाश लूटपाट करने में कामयाब नहीं हो सके। लेकिन वे व्यापारी के साथ मारपीट कर फरार हो गए ।
स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी से मारपीट और लूटपाट का प्रयास करने के विरोध में आज व्यापार संघ अध्यक्ष धिराराम चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस को ज्ञापन सोपा। व्यापार संघ ने सोनी समाज का साथ देते हुए समदड़ी थाने पहुंचकर सीआई ओमप्रकाश गोदारा से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की ।
रामकिशन पुत्र राजेंद्र कुमार सोनी ने पुलिस को अपने साथ हुई वारदात की पूरी रिपोर्ट लिखकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने टीमे गठित कर अलग-अलग जगह पर नाकाबंदी की। मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं लग पाया। इसलिए सोनी समाज एवं व्यापार संगठन में रोष व्याप्त है । वहीं सोनी समाज उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि ऐसी घटनाएं सोनी समाज के साथ पहले भी कई बार हो चुकी है । लेकिन पुलिस अभी तक बदमाशों का पता लगाने में असफल साबित हुई है। इसलिए सोनी समाज में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त हैं । सोनी समाज का कहना है कि पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बदमाशों का सुराग लगाया जाए जिससे कि आमजन में भय व्याप्त हैं वह समाप्त हो जाए।