कुरज बनास नदी से अवैध बजरी परिवहन करते पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्राली को किया जब्त

0
40
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजसमन्द (गौतमशर्मा)। जिले के कुंवारिया थानां पुलिस ने कुरज के बनास नदी में अवैध बजरी परिवहन करने के मामले में पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। कार्रवाई को लेकर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
थानाधिकारी उदयलाल ने बताया कि रात्रि को कुरज पुलिया पर पुलिस ने नाकाबंदी की इस दौरान बनास नदी की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भरकर लाते हुए दिखा तो टेक्क्तर चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर को वही छोड़ मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन अंधेरा के कारण हाथ नही आया। पुलिस ने बजरी परिवहन टेक्टर आर जे30 , आर बी 0485 जीने पुलिस की मदद से कुरज चौकी पर खड़ा करवाया गया वहीं अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के अधिकारी को सूचित किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here