लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विभिन्न मामलों में फरार व विभिन्न गैगों से जुड़े 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार
सीकर, लोसल (ओमप्रकाश सैनी) धोद l अपराधियों की गैंग से जुड़े हुए तथा विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए धोद पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत अपराधियों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की। थाना अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर रेंज आईजी के निर्देशन में संपूर्ण जिले में चले ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत बदमाशों, रोहित गोदारा गैंग, आनंदपाल गैंग व राहुल स्वामी गैंग को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले, हथियारों के साथ दहशत मचाने वाले बदमाश, जिनके खिलाफ पूर्व में मुकदमें बन चुके हैं। साथ ही ऐसे लोग जो कही न कही किसी मुकदमे में वांछित या वांडेट है,जो काफी प्रयास करने बाद भी पुलिस की पहुंच से दूर थे। इन सबको टारगेट कर सुबह गठित की गई टीमों को रवाना किया गया। अभियान के तहत कुल दस लोगों को डिटेन किया है। इन लोगों की वजह से समाज व लोगों में भय का माहोल बना हुआ है,जिसके चलते लोग इन लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट देने से भी डर रहे हैं। इस दौरान थाना अधिकारी ने युवा लोगों से अपील करते हुए कहा कि बदमाश व अपराध प्रवृति के लोगों की जगह समाज को सही दिशा व मार्गदर्शन देने वाले तथा देश के महान व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जैसे लोगों को अपना आदर्श बनाएं और उनके पद चिन्हों पर चले,जिससे खुद के व्यक्तित्व के साथ-साथ देश और समाज का भी भला कर सकेंगे।