अवैध बजरी खनन के मामले में एक डंपर सहित 5 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

0
58
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा ।(सत्यप्रकाश मयंक)
उपखण्ड क्षेत्र के सूथंडा ग्राम में बीते शुक्रवार की रात उपखण्ड अघिकारी उनियारा एंव तहसीलदार उनियारा द्वारा की गई अवैध बजरी खनन कार्यवाही में 5 ट्रेक्टर ट्राली एंव एक डम्पर जप्त किए गए । उपखण्ड अधिकारी उनियारा  शत्रुघ्न सिंह गुर्जर द्वारा गत 11 फरवरी को ग्राम पंचायत सूथंडा में की गई रात्रि चैपाल में ग्रामीणो एंव बुजुर्गाे द्वारा बताया गया था कि  ग्राम के मुख्य मार्ग से लगातार तेज गति से गुजरने वाले बजरी के अवैध वाहनो से जंहा हमेशा दुर्घटना का भय सताता रहता है तेज आवाज से चलने वाले वाहनो के कारण ग्रामवासियो को रात को चैन से सोना भी दुभर हो रहा है तथा विरोध करने पर ऐसे अवैध वाहनो के साथ चलने वाले आपराधिक प्रवृति के लोगो के लोग मारापीट पर उतारु हो जाते हैं जिससे ग्रामवासियो में भय का माहोैल बना हुआ है।

चैपाल के दौरान ही उपखण्ड अधिकारी द्वारा अवैध बजरी खनन पर प्रभावी कार्यवाही के लिये सम्बन्धित विभागो व पुलिस प्रशासन को निर्देशित करने के साथ ही ग्रामीणो को आश्वस्त किया गया था वह स्वंय इस पर प्रभावी कार्यवाही करेगें। बीते शुक्रवार रात को उपखण्ड अधिकारी उनियारा शत्रुघ्न सिंह गुर्जर एंव तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी द्वारा राजस्व टीम के साथ अवैध बजरी खनन पर कार्यवाही हेतु रात्रि भ्रमण किया जा रहा था। इस दौरान  रात्रि 12 बजे के बाद ग्राम सूथंडा में एक बडा डम्पर तथा दौ ट्रेक्टर ट्राली बजरी से भरकर बनेठा से उनियारा की ओर जाते मिले जिसको राजस्व टीम द्वारा वाहन चालको सहित पकडा गया।  कार्यवाही के दौरान ही तीन संदिग्ध ट्रेक्टर ट्राली बिना नम्बर के  आते हुये मिले जिनको भी जब्त किया गया। वाहनो को पकडे जाने के बाद कानूनी कार्यवाही के लिए थाना बनेठा पुलिस को मौके पर बुला कर सभी वाहन एंव वाहन चालक पुलिस के सुपुर्द किये गये। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि अवैध बजरी खनन के खिलाफ इस प्रकार की औंचक कार्यवाही जारी रहेगी । उपखण्ड क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध खनन की कार्यवाही पर पूर्ण रोक लगाई जायेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here