यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चखा अन्नपूर्णा रसोई के भोजन का स्वाद

0
91
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— निसा फाउंडेशन ने किया यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा का अभिनंदन
— विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। नगरीय निकाय विकास विभाग मंत्री झाबरसिंह खर्रा का रेनवाल आने पर निशा फाउंडेशन एवं शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा अभिनंदन किया गया। सीकर एवं पचार गांव के निजी दौरे के बाद जयपुर जाते समय रेनवाल शहर की बाल वाटिका स्थित अन्नपूर्णा रसोई परिसर में मंत्री खर्रा का स्वागत किया गया। यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने रसोई में बने भोजन का भी पर्ची कटाकर स्वाद चखा।
यूडीएच मंत्री खर्रा के रेनवाल आगमन पर शहर की नामी शिक्षण संस्थान निसा फाउंडेशन के निदेशक बीआर टोडावत के साथ स्कूल के बच्चों ने भी उनसे मुलाकात की। इस दौरान मंत्री खर्रा ने भी बच्चों की हौंसला अफजाई करते हुए उनके संग फोटो खिंचवाई। इस दौरान मुकेश टोडावत, शंकर लाल चौधरी, बिहारी लाल, शारीरिक शिक्षक शिवकरण आदि लोग मौजूद रहे।


वहीं, अन्नपूर्णा रसोई परिसर में अभिनंदन समारोह के दौरान नगर भाजपा मंडल, माहेश्वरी समाज, व्यापार महासंघ, कुमावत समाज सेवा समिति, जाट महासभा, वाल्मीकि समाज, राजपूत समाज, सैनिक वैलफेयर सोसाइटी, मुस्लिम समाज सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियो ने यूडीएच मंत्री का माल्यार्पण कर एवं साफा बंधवाकर अभिनंदन किया। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक विष्णु जाखोटिया एवं रसोई संचालक मुकेश शर्मा की टीम ने अभिनंदन पत्र देकर मंत्री झाबर सिंह खर्रा का अभिनंदन किया। इस दौरान शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर गणमान्य लोगों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर पालिका को डी श्रेणी से बी श्रेणी में करने, कसने के मास्टर प्लान में बदलाव कर पश्चिम दिशा में ओवरब्रिज बनाने सहित कई मांगे शामिल हैं। इस पर मंत्री ने गहनता से विचार करने का आश्वासन दिया।


इस मौके पर नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयनारायण प्रजापत,व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता सीताराम बासनीवाल, भाजपा ग्रामीण किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष रामेश्वर ताखर, अभिनय प्रकाश शारदा, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पिपलोदा, जिला मंत्री राजेंद्र रिंगस्या,पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल अजमेरा, लक्ष्मीकांत तोतला, महामंत्री राजेश रावत, विरेन्द्र मिश्रा,पीयूष, भागीरथ चौधरी, गुलाब पुनिया, कालूराम कुमावत, भंवरलाल जेठीवाल, भॅवर चौधरी, मदन स्वामी, मंशाराम किसान, लक्ष्मण ताकर, मूलशंकर पारीक, बनवारी लाल कुमावत, डाॅ.नबाब अली, द्वारका प्रसाद जेदिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here