धोरीमना। (दिनेश शर्मा रिपोर्टर )ँँँजिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना IPS ने बताया कि पुलिस थाना धोरीमना हल्का क्षेत्र मे खरड नाडी से पुलिस थाना धोरीमना के एचएस रामलाल ढाका के अपहरण की घटना मे नामजद आरोपी को गिरफतार किया जाने में सफलता हासील की गई है। पुलिस ने बताया कि 11 मई को पीड़िता एलचीदेवी पत्नी किशनाराम जाति विशनोई निवासी नेडी नाडी हाल धोरीमना पुलिस थाना धोरीमना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी । एलची देवी ने भजनलाल पुत्र चुतराराम विशनोई निवासी राणासर कला, रामकिशोर पुत्र सदराम विशनोई निवासी कातरला, दिनेश पुत्र मांगाराम विशनोई निवासी गंगापुरा भैरूडी पुलिस थाना सेडवा हाल धोरीमना, प्रवीण पुत्र सदराम विशनोई निवासी सुदाबेरी व बालाराम पुत्र किशनाराम विशनोई निवासी सुदाबेरी वगैरा ने मिलकर मेरे पुत्र रामाराम उर्फ रामलाल पुत्र किशनाराम जाति विशनोई निवासी नेडी नाडी हाल धोरीमना के पास से अपहरण कर लिया आरोपियों ने मेरे बेटे को किया जाकर उसको बिना नम्बरी केम्पर गाड़ी में डालकर ले जाकर उसके साथ मारपीट की जाकर उसको चोटे पहुंचाई गई है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 141/2024 जुर्म धारा 147, 148, 341, 323, 364, 365, 307, 427/149 भादस मे दर्ज कर अन्वेशण प्रारम्भ किया गया।

उक्त प्रकरण के नामजद मुल्ज्मिान वक्त घटना से अपनी सकुनत से भागकर फरार हो गये थे, जिनको गिरफतार किया जाने हेतु जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, सुखाराम विशनोई पुलिस उप अधीक्षक वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में माणकराम नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा, डीसीआरबी व पुलिस थाना धनाउ के सहयोग से आसूचना व तकनिकी सहायता से मुल्जिम दिनेश कुमार पुत्र मांगाराम जाति विशनोई निवासी गंगापुरा भैरूडी पुलिस थाना सेडवा हाल धोरीमना जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया करने में सफलता हासिल की गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.