
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में अजमेर शरीफ का प्रतिनिधित्व करते हुए हाजी सैयद सलमान चिश्तीनरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। यह भव्य और पवित्र समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने की। समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मॉरीशस, सेशेल्स और मालदीव जैसे पड़ोसी देशों के सात राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति देखी गई, जो भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का हिस्सा है।

इस महत्वपूर्ण समारोह में हाजी सैयद सलमान चिश्ती की उपस्थिति अजमेर शरीफ, भारत की स्थायी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रमाण थी, जो प्रेम, शांति और एकता का प्रतीक है। उनकी उपस्थिति हमारे विविध राष्ट्र की आध्यात्मिक भावना की याद दिलाती है।