- Advertisement -
जयपुर । डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर एवं मोनीलेक हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में दयानंद नगर विकास समिति, झालाना डूंगरी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सोसायटी प्रांगण में किया गया ।
रक्तदाताओं को सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा, IPS, जी.एल.वर्मा महासचिव, दयानंद सक्करवाल कोषाध्यक्ष, महेश धावनिया संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ, एडवोकेट गुरुप्रसाद लेखरा, बाबूलाल टाटीवाल, शिव शंकर छत्रपति आदि ने प्रशस्ति पत्र और हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया ।
रक्तदान शिविर में महेश कुमार एडवोकेट, राम किशन मेहरा,पूर्णानन्द मेहरड़ा, हितेश राही, रोहन, रोनक कुमार, विक्की रमन, सुशांत, आँचल, रोहित, मुस्कान, राहुल सुलानिया, नानग राम, लक्की व सचिन चौधरी आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए |
- Advertisement -